Memory क्या है?
Memory कंप्यूटर का वह भाग है, जिसमें सभी डाटा और प्रोग्राम स्टार्ट किए जाते हैं। यदि यह भाग ना हो तो कंप्यूटर को दिया जाने वाला कोई भी डाटा तुरंत नष्ट हो जाएगा, इसलिए इस भाग का महत्व बहुत है।
Memory के प्रकार -
- मुख्य Memory या प्राथमिक में Memory
- द्वितीयक Memory
प्राथमिक Memory क्या है ?
कंप्यूटर की प्राथमिक Memory को आंतरिक Memory भी कहा जाता है। क्योंकि यह कंप्यूटर की सीपीयू से ही जुड़ी होती है। प्राथमिक Memory में किसी भी समय चल रहे प्रोग्राम तथा इनकी इनपुट डाटा और आउटपुट डाटा कुछ समय के लिए स्टूल होते हैं। जैसे ही उनकी आवश्यकता समाप्त हो जाती है। उन्हें हटाकर दूसरी डाटा या प्रोग्राम रखे जा सकते हैं। इसीलिए इसे प्राथमिक Memory कहा जाता है। इसकी आकार क्षमता काफी कम होती है। परंतु यह काफी तीव्र होती है। जिस कंप्यूटर की प्राथमिक Memory जितनी ज्यादा होगी उसकी स्पीड उतनी ही अधिक होती है।
प्राथमिक Memory के प्रकार -
- RAM Memory
- ROM Memory
- कैश Memory
RAM (Random Access Memory) क्या है?
प्रेम का पूरा नाम रेंडम एक्सेस Memory है। यह मेमोरी एक चिप की तरह होती है। जो मेटल ऑक्साइड सेमीकंडक्टर से बनी होती है, इसमें उपस्थित सभी सूचना अस्थाई होती है कंप्यूटर की विद्युत सप्लाई जैसे ही बंद होती है इस में उपस्थित सभी सूचनाएं भी समाप्त हो जाती है, अर्थात यह एक वोलेटाइल मेमोरी है।
RAM के प्रकार -
- डायनामिक रैम
- स्टेटिक रैम
Static रैम क्या है?
स्टैटिक रैम को SRAM भी कहते हैं। इसमें डाटा तब तक संचित रहता है। जब तक विद्युत सप्लाई और रहती है। स्टैटिक रैम में स्टोरेज सेल परिपत्रों में एक से अधिक ट्रांजिस्टर लगे होते हैं। इसमें कैपिसिटर नहीं लगा होता। इसका उपयोग कैश मेमोरी की तरह किया जाता है। डायनामिक रैम की तुलना में स्टैटिक रैम अधिक महंगी होती है।
SRAM के प्रकार -
- Non-volatile SRAM
- Special SRAM
- Synchronous SRAM
- Asynchronous SRAM
ROM (Read Only Memory) क्या है?
ROM के प्रकार -
Cache Memory -
FAQ
उत्तर. मेमोरी मानव मस्तिष्क जैसे होती है, जिसमे डेटा और प्रोग्राम को स्टोर किया जाता है।
उत्तर. मेमोरी 2 प्रकार की होती है , प्राथमिक मेमोरी और द्वितीयक मेमोरी।
उत्तर. रैम मेमोरी दो प्रकार की होती है , SRAM और DRAM
उत्तर. कैश मेमोरी अस्थाई मेमोरी है, इससे डिवाइस की स्पीड बढ़ती है।
उत्तर. रोम मेमोरी 4 प्रकार की होती है , MROM,PROM,EPROM ,EEPROM